पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय — अवधेश दुबे

 

खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान व विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में खखडेरू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोट बस स्टैंड के समीप से सुबह चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने विधिक कानूनी कार्यवाही कर न्ययालय भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि दिनांक 7 फरवरी 2022 को समय लगभग सुबह 7:00 बजे मुखबिर की सूचना पर बताए हुए कोट बस स्टैंड के समीप हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार पाठक दिलीप कुमार सिंह व कानेस्टेबल संदीप कुमार, प्रवेंद्र कुमार एवं महिला कांस्टेबल कंचन पाठक आदि के साथ पहुंचकर अभियुक्त रफीक उर्फ लल्लू पुत्र शफीक, मोहम्मद यूनुस पुत्र रमजानी मतीन पुत्र वहीद व खंजर उर्फ फेजर पुत्र रफीक उर्फ लड्डू निवासी रहमतपुर थाना खखडेरू को गिरफ्तार कर लिया गया। और इन्होंने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 12/22 धारा 2/3 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.