4th स्टेज में कैंसर से पीड़ित युवक साइकिल से पहुंचा लंदन से भारत, 3 साल से दुनियाभर में घूमकर लोगों को कर रहा है जागरूक
लंदन के ब्रिस्टाल में 30 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर लुक ग्रेनफुल्ल शॉ (28 वर्ष) सोमवार देर शाम नालंदा पहुंचे। 3 साल से वह विश्व भ्रमण पर निकले हैं। दरअसल, शॉ कैंसर से पीड़ित हैं और वह लोगों को हौसला दे रहे हैं कि किसी भी बीमारी से हार नहीं माननी चाहिए।
पहुंचे पाकिस्तान के रास्ते भारत
उन्होंने बताया 24 साल की उम्र में पता चला कि कैंसर है और वह भी बीमारी 4th स्टेज तक पहुंच चुकी है। इसके बाद मैंने मन बनाया कि इससे डरेंगे नहीं बल्कि लड़ेंगे। इसके बाद विश्व भ्रमण पर साइकिल से निकल पड़े। वह अब तक ब्रिस्टाल से निकलकर तुर्की उज़्बेकिस्तान, चीन सहित पाकिस्तान के रास्ते बाघा बॉर्डर पार करते हुए इंडिया का दौरा कर चुके हैं।
ब्रिस्टाल टू बीजिंग रखा नाम
नालंदा में कुछ देर ठहरने के बाद शा कोलकाता के लिए निकल गए। भारत में उनका साथ देने के लिए कोलकाता से अन्य 3 युवाओं ने भी साइकिल यात्रा में हिस्सा ली है। उन्होंने इस यात्रा का नाम ब्रिस्टाल टू बीजिंग रखा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर वह किसी भी गंभीर बीमारी की चपेट में आते हैं तो लड़ें। बीमारी की चिंता में घर में नहीं बैठें।