सौगातः डायलिसिस का जिला अस्पताल में शुरू इलाज -तीन बेडयुक्त डायलिसिस यूनिट के लिए आरओ प्लांट भी स्थापित
फतेहपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में मंगलवार से डायलिसिस सुविधा भी जुड़ गई। जिला अस्पताल में मंगलवार से डायलिसिस यूनिट काम करने लगी। अभी तक यह सुविधा न होने के कारण जरूरतमंदों को कानपुर, लखनऊ व प्रयागराज जाना पड़ता रहा। अब इससे निजात मिलेगी। यूनिट को फ्रेश पानी उपलब्ध कराने को आरओ प्लांट भी स्थापित कराया गया है।
जिला अस्पताल में डीएम अपूर्वा दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर यूनिट को जनता के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने कहा कि तीन बेडयुक्त डायलिसिस यूनिट सेे जनस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है। इसमें किसी का एक भी रूपया खर्च नहीं लगना है। उन्होंने उद्घाटन के बाद आरओ प्लांट को भी देखा। इसी से डायलिसिस मशीन को शुद्ध पानी की व्यवस्था होगी। डीएम ने वेस्टेज पानी के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। यूनिट में प्राशिक्षित तकनीशियन को रखे जाने के निर्देश दिए। साफ-सफाई पर भी जोर दिया। इसके अलावा कोविड-19 गाइड लाइन पर भी संदेश दिया। इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश, मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ आरपी सिंह, एसीएमओ डॉ एसपी जौहरी भी मौजूद रहे।