न्यूज़ वाणी इटावा इकदिल।क्षेत्र में मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप योजना के अर्न्तगत मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु प्राथामिक विद्यालय सूखाताल, विकास खण्ड- बढ़पुरा इटावा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अनवरत रुप से सार्थक प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम आज मतदाओं को जागरुक करने के लिए प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने छात्रों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली को आयोजन किया। रैली प्राथमिक विद्यालय सूखाताल से प्रारम्भ होकर सूखाताल एवं नगला बर के प्रत्येक गली में भ्रमण करते हुए प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में समापन हुआ। रैली में छात्रों ने मतदाओं को श्लोगन लिखी तख्तीयों के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरुक किया। प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत द्वारा प्रत्येक महिला पुरुष मतदाताओं को 20 फरवरी को होने वाले विधान सभा निर्वाचन में आनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा मतदान रूपी महायज्ञ में आप सभी अपने मत की आहूति देकर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले बोट दो। वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है रैली में श्री कृष्ण मोहन निवासी नगला बर जो दोनों ऑखों से दिव्यांग है। श्री कृण्ण मोहन जी ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए एक गीत सुनाकर जागरूक किया रैली को सफल बनाने में शिप्रा संगीत ,पिंकी प्रजापति, अनुपमा रानी, कुमारी शिखा स०अ०, सुशीला शिक्षा मित्र, छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण महिला पुरुष मतदाताओं का सहयोग रहा।