न्यूज़ वाणी जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर को चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल व 01 अवैध तमंचा सहित किया गया गिरफ्तार।
अगामी उ0प्र0 विधानसभा चुनावा 2022 को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही है इसी क्रम में रात्रि को थाना बलरई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ढरकना भट्टा चैराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोडकर भगाने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया । उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। अभियुक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में आवश्यक प्रपत्र तलब करने पर वह जरूरी प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा। मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल उसने ग्राम बामई, थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद से लगभग 01 वर्ष पूर्व चोरी की थी जिसे वह फर्जी नं0 प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। उक्त मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 79/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है।
पुलिस टीम मैं 1. उ0नि0 विवेक चैधरी थानाध्यक्ष बलरई इटावा, उ0नि0 अरुण कुमार, का0 अरविन्द, का0 मो0 हनीफ, का0चा0 शक्ति सचान मौजूद रहे।