फ्लैट के लिए गूगल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने दहेज में मांगे 20 लाख और जेवर, पत्नी को पीटा, फिर ट्रेन में छोड़ भागा

 

एमपी के इंदौर में  एक महिला ने गूगल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पति के खिलाफ परेशान करने और दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता को परेशान करने के मामले में सास, ससुर और देवर को भी आरोपी बनाया है।

TI ज्योति शर्मा ने बताया पीड़िता ओल्ड पलासिया के एक अपार्टमेंट में रहती है। महिला की शिकायत पर उसके पति गुरप्रीतसिंह मूलचंदानी, ससुर गुरूचरण सिह, सास हरप्रीत सिंह ओर देवर परविंदर सिंह पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। ससुराल के सभी सदस्य गोधरा गुजरात की द्वारकानगर सोसाइटी में रहते हैं।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अगस्त 2020 को उसकी शादी इंदौर के विष्णुपुरी गुरूद्वारे में रीति-रिवाज से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के पहले उसने बता दिया था उसके पिता की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। साथ ही उसे भी शुगर की बीमारी भी है। लेकिन दो माह बाद अक्टूबर 2020 में सोने-चांदी के जेवर और फ्लैट खरीदने के लिये 20 लाख रुपये मांगे। जिसमें पिता ने परेशान होकर 5 लाख की व्यवस्था की। इसके कुछ दिन बाद फिर से वह मारपीट करने लगे।

शुगर बढ़ने पर  इंदौर की ट्रेन में छोड़ भागा पति
महिला ने बताया कि लगातार तनाव में रहने चलते उसकी शुगर का लेवल काफी बढ़ गया। जिसमें 8 दिसंबर 2021 को वह अपने पति के साथ नोएडा से इंदौर ट्रेन से आ रही थी। यहां रास्ते में पति गुरप्रीत अचानक गायब हो गए। काफी देर तक जब वह नहीं आए तो मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने ट्रेन में मदद मांगी। बाद में इंदौर आकर जीआरपी थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

किया ससुराल के लोगों ने गुमराह
महिला ने इंदौर के ओल्ड पलासिया स्थित अपने घर आने के बाद ससुराल में ससुर और देवर से बात की। लेकिन उन्होंने गुरप्रीत की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति ने जानबूझकर उसके साथ हरकत की है। इसके बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज की।

हुई थी मेट्रोमोनियल साईट सेजान पहचान
पीड़िता ने बातचीत में बताया कि उसने एमबीए की पढ़ाई की है। उसके पति गूगल कंपनी नोएडा में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करते हैं। वहीं देवर भी गुजरात के गांधीनगर की निजी कंपनी में है। पीड़िता ने बताया कि पति गुरप्रीत से उसकी पहचान मेट्रोमोनियल साइट्स से हुई थी। कुछ माह तक बात करने के बाद उन्होंने मुलाकात की और शादी के लिये बात बढ़ा दी। जिसमें परिवार के लोग शादी के लिये राजी हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.