विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन मा0 प्रेक्षक गणों की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें चारों विधानसभाओं के विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यार्थियों के एजेन्ट उपस्थित रहे।* *फहीम भारतीय*

 

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने मा0 प्रेक्षक गणों एवं अभ्यार्थियों के एजेन्टों को अवगत कराया कि बांदा विधानसभा सदर में बैलेट यूनिट 400, कन्ट्रोल यूनिट 400, पोलिंग बूथ 333, वी0वी0पैट 433, विधानसभा तिंदवारी में बैलेट यूनिट 461, कन्ट्रोल यूनिट 461, पोलिंग बूथ 384, वी0वी0पैट 500, विधानसभा बबेरू में बैलेट यूनिट 464, कन्ट्रोल यूनिट 464, पोलिंग बूथ 386, वी0वी0पैट 502 तथा विधानसभा नरैनी में बैलेट यूनिट 485, कन्ट्रोल यूनिट 485, पोलिंग बूथ 404, वी0वी0पैट 526 हैं। जनपद में कुल 1507 बूथ हैं, जिस पर प्रत्येक मतदेय स्थल पर 01 बैलेट यूनिट, 01 कन्ट्रोल यूनिट तथा 01 वी0वी0पैट आवंटित की गयी हैं।
बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के एजेन्टों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि रिर्टनिंग आॅफीसरों द्वारा समय से प्रचार-प्रसार आदि से सम्बन्धित परमीशन नही दी जा रही जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी रिर्टनिंग आॅफीसरों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित एजेन्टों को समय से परमीशन अवश्य प्रदान की जाए। जिन मतदान अभिकर्ताओं ने कोविड वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज नही लगवायी है उन्हें मतदान अभिकर्ता नही बनाया जायेगा। साथ ही साथ मा0 प्रेक्षक गणों को यह जानकारी दी गयी कि 25 जनवरी, 2022 को 7535 कार्मिकों की टेªनिंग करायी जा चुकी है।
बैठक में 235-बांदा विधानसभा सदर के प्रेक्षक श्री हर्षदीप श्रीराम काम्बले मो0नं0-8887957061, तिन्दवारी-232 विधानसभा के प्रेक्षक श्री संजीव कुमार मो0नं0-8081860033, 233-बबेरू विधानसभा के प्रेक्षक श्री आशोक कुमार मो0नं0- 8840624462, 234-नरैनी विधानसभा के प्रेक्षक श्री श्रीमती विनीता मो0नं0- 8840459855, जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल मो0नं0-9454417531, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर जनपद बांदा, प्रभारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकरी बांदा वेद प्रकाश मौर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, उप निदेेशक कृषि विजय कुमार सहित राजनैति दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.