पैलानी में सीओ सदर ने बूथों का निरीक्षण किया बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए* *फहीम भारतीय*

 

*पैलानी*। तहसील के खपटिहाकला में स्थित परमहंश रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहाकला, पिपरहरी गांव में स्थित राजकीय महाविद्यालय में पहुंचकर बुथ का निरीक्षण किया। *कमरों*, में *बिजली*, *पानी*, *शौचालय*, *साफ सफाई*, पर्याप्त कमरों की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं जानी।
थानाध्यक्ष को उक्त बूथों में प्रकाश के लिए व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। वही खपटिहाकला पहुंचकर परमहंश रणछोड़ दास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार से विद्यालय में बने बूथों के संदर्भ में जानकारी ली। खटियाकला चौकी इंचार्ज *ओम प्रकाश द्विवेदी* को लगातार प्रधानाचार्य से संपर्क में रहने को लेकर निर्देश दिए। सफाई कर्मचारियों से निरंतर बूथों को साफ रखने के साथ पैरामेलिट्री फोर्स जानकारी अपने मातहतों से लिया।
वहीं पिपरहरी के राजकीय महाविद्यालय में पहुंचकर वहां के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार से महाविद्यालय परिसर में भ्रमण करने के साथ-साथ शौचालय, प्रकाश तथा पर्याप्त कमरों की जानकारी ली, प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में बाहरी पुलिस फोर्स के ठहराव की समुचित व्यवस्था है। *सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा* ने बताया कि पैरामेलिट्री फोर्स को रोके जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो सके और साथ ही साथ आगामी विधानसभा शांतिपूर्ण मतदान हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.