यूपी। अब छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी 20 से 24 कोच वाले सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव में दिक्कत नहीं आएगी। आउटर पर कोच खड़े नहीं होंगे यात्री आराम से ट्रेन में चढ़ व उतर सकेंगे। इसके लिए हाईलेवल प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं।
गोरखपुर-बस्ती और अयोध्या मंडल के आठ स्टेशनों पर हाईलेवल प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है। इसमें स्वामी नरायन छपिया, मगहर, सरदारनगर, गौरीबाजार में काम पूरा हो चुका है। जबकि, कुसम्ही कटरा, गौर और बैतालपुर रेलवे स्टेशन पर काम शुरू हो गया है।
हाईलेवल प्लेटफॉर्म के बनने से ट्रेनों के कोच के गेट से सीढ़ी चढ़ने-उतरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्लेटफॉर्म इतना ऊंचा होगा कि सतह से एक फीट ऊंचाई पर कोच रहेगा। इसे दिव्यांग बुजुर्ग और महिला यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में रेलवे निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में कम लंबाई के प्लेटफॉर्मों को मानक के अनुरूप पूर्ण लंबाई का बनाया जा रहा है। चिह्नित स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों के उच्चीकरण का भी कार्य कराया जा रहा है।