दहेज में कार और 20 लाख रुपये न मिलने पर बरात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा,जानिए फिर क्या हुआ

 

 

गाज़ियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग पूरा न करने पर दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंचा। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के वोल्गा पैलेस में सात फरवरी को होने वाली शादी में दुल्हन पक्ष बरात का इंतजार करता रहा। इस मामले में दुल्हन के पिता ने छह नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सगाई में दुल्हन को वर पक्ष से मिले जेवर भी नकली निकले।

सुभाष विहार नार्थ घौंडा निवासी प्रवीन डागा ने अपनी बेटी की शादी दिसंबर में राजनगर निवासी दिशांक शर्मा के साथ तय की थी। पांच फरवरी को राजनगर एक्सटेंशन में सगाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ और शादी के लिए सात फरवरी की तारीख तय हो गई।

प्रवीन डागा का आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने सगाई के लिए अपनी पसंद का सामान खरीदा जबकि दुल्हन को जो जेवर उन्होंने दिए वो जांच में नकली निकले। इस बारे में बात करने के लिए दूल्हा पक्ष ने उनको घर पर बुलाया और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये और क्रेटा कार की मांग उनसे की और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

उन्होंने बताया कि शादी के इंतजाम में 15 लाख रुपये का खर्चा किया गया। 20 लाख रुपये और कार न देने पर दूल्हा पक्ष बरात लेकर नहीं आया। इस मामले में दूल्हा दिशांक शर्मा पिता संजय शर्मा, जीजा जयसिंह, मां आशा, आयुषी बहन व भाई रोहित शर्मा के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.