गोली कांड में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा युवक को गोली मारकर घायल करने वाले ( ईलाज के दौरान मृत्यु) 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत पक्का बाग पर अमित बरुआ नाम के एक व्यक्ति को कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया था । घायल व्यक्ति को तत्काल थाना पुलिस द्वारा उपचार हेतु पीजीआई सैफई भेजा गया था जहॉ से उचित उपचार हेतु घायल व्यक्ति के परिजन उसे जनपद आगरा ले गये थे । उक्त गोलीकांड के संबंध में वादी ब्रह्म प्रकाश उर्फ संतोष तिवारी पुत्र पारब्रह्म निवासी मानिकपुर मोहन करईपुरा थाना इकदिल इटावा की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 33/22 धारा 147, 148, 149, 504, 307 भादवि बनाम अमित दुबे, तन्नू दुबे, शिवा बरुआ, शरद बरुआ, अनूप बरुआ पर अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.02.2022 को गोली कांड में नामजद अभियुक्त अमित दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं दिनांक 05.02.2022 को गोली कांड में घायल अमित बरुआ की जनपद आगरा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । जिसके संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी । थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील थी । इसी दौरान थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0स0 33/22 से संबंधित अभियुक्त ग्वालियर बस स्टैण्ड पर कहीं जाने की फिराक में खडे है । इस सूचना पर तत्काल थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा ग्वालियर बस स्टैण्ड पर पहुच कर गोलीकांड में नामजद 02 अभियुक्तों को ग्वालियर बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. हिमांशु बरुआ उर्फ शरद बरुआ पुत्र प्रदीप बरुआ निवासी मानिकपुर विशु थाना इकदिल इटावा 2. अभिनय बरुआ उर्फ शिवा बरुआ पुत्र प्रदीप बरुआ निवासी मानिकपुर विशु थाना इकदिल इटावा पुलिस टीममें निरी0 प्रभात कुमार प्रभारी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, उ0नि0 पवन कुमार सिंह, का0 प्रदीप कुमार, का0 विक्रांत, का0चा0 पुष्पेंद्र कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.