संत रविदास ने मन के मैल को साफ करने पर दिया जोर – अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गुरू रविदास जी की जयंती

फतेहपुर। डा. बाबा साहब अंबेडकर मिशन भारत के तत्वाधान में बुधवार को संत गुरू रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उपस्थित लोगों ने पूजा-अर्चना की तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने हमेशा मन के मैल को साफ करने पर जोर दिया था। मन चंगा तो कसौटी में गंगा उनका प्रसिद्ध दोहा है।
कचेहरी स्थित डा. बाबा साहब अंबेडकर पार्क में जयंती समारोह की अध्यक्षता भानु प्रकाश गौतम ने की। उपस्थित लोगों ने धूपबत्ती, अगरबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर संत रविदास की पूजा-अर्चना की। श्री गौतम ने कहा कि संत रविदास जी ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। रमेश बौद्ध ने कहा कि संत रविदास ने शरीर शुद्धिकरण के साथ मन के मैल को साफ करने पर हमेशा जोर दिया। अतुल कुमार ने कहा कि संत रविदास ने जाति-भेद, छोटा-बड़ा पर कटाक्ष करते हुए लोगों से एकता से साथ रहने की अपील की थी। उनके आदर्शों को अपने जीवन में लोगों को आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर रामकली वर्मा, दलवीर सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा, श्रीमती बौद्ध, प्रखर गौतम, मृत्युंजय सिंह, वर्षा सिंह गौतम, सिद्धार्थ, शत्रुघन लाल, राम मनोहर, पं. कृष्णपाल, कन्हैया लाल, संतोष कुमार पाल, राजेश कुमार एडवोकेट, सुरेश जाटव एडवोकेट, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र पाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.