बीआरसी से ब्लॉक तक रन फॉर वोट – पहले मतदान, फिर जलपान: बीडीओ

हथगाम/फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में जिला प्रशासन आगामी 23 फरवरी को होने जा रहे मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर जबरदस्त अभियान चल रहा है। इसी के अंतर्गत बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी से ब्लॉक मुख्यालय तक रन फॉर वोट का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने दौड़ लगाई।
जिला व्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी एसएन सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रभारी हथगाम ऋचा तिवारी, ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज के प्राचार्य रमेश चंद्र, चौधरी रघुनाथ सहाय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, चौधरी जगरूप सिंह इंटर कॉलेज हथगाम के प्रधानाचार्य जगदीश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राव वीरेंद्र सिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह चौहान आदि के नेतृत्व में तीनों विद्यालयों के छात्रों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए रन फॉर वोट में भाग लिया। रन फॉर वोट को खंड विकास अधिकारी एसएन सिंह ने झंडी दिखाई। सभी छात्रों ने बीआरसी से ब्लॉक मुख्यालय तक दौड़ लगाकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया। बीआरसी मुख्यालय में आयोजित समारोह में तीनों विद्यालयों को जिला व्यायाम प्रशिक्षक रवि तिवारी के नेतृत्व में शील्ड प्रदान की गई। ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी एसएन सिंह ने सभी छात्रों से अनुरोध किया कि वे स्वयं अपना मतदान करें और लोगों को मोटिवेट भी करें। अच्छा नेतृत्व अधिक से अधिक मतदान से ही निकलता है। पहले मतदान फिर जलपान का उन्होंने नारा दिया। ब्लॉक की ओर से पंचायत सेक्रेटरी विजय सिंह प्रीतम गुप्ता, अशोक कुमार सविता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ राव वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र चौधरी, विनोद कुमार फार्मासिस्ट अनुरूप यादव आदि आदि ने हिस्सा लिया। इस मौके पर शिक्षक राजेश अग्निहोत्री, कार्तिकेय शर्मा, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, राजेश सविता, धीरेंद्र कुमार, अशफाक अहमद, सुभाष सागर, कांस्टेबल संतोष कुमार, सतीश कुमार, गणेश राव, पीआरडी जवान के जवान गंगा सागर, सूरजपाल, जियालाल, राधेश्याम, प्रताप सिंह, छत्रपाल, विनय कुमार, सुनील शुक्ला, ओम प्रकाश, लालचंद्र, शिव भूषण आदि अनेक लोगों ने मतदाता जागरूकता के इस अभियान में अपना-अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.