निर्वाचन समाग्री के पैक लिफाफो को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने चेक किया- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*
बाँदा। पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, बांदा में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित निर्वाचन सामग्री की पैकिंग किये गये लिफाफों का जिला निर्वाचन अधिकारी, बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री अमिताभ यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी/प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री श्री विनोद कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभावार तैयार किये गये लिफाफों में रखी गई सामग्री को खुलवाकर देखा गया है। जिसमें लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री यथा बाल पेन विद रिफिल, साधारण पेंसिल, बाल पेन दि रिफिल नीले, ऐरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प, बैगनी रंग का स्टाम्प पैड, पिन पत्ता, गोंद की शीशी, माचिस, ब्लेड, ब्रास सील, प्ले कार्ड, मतदान अभिकर्ता का प्रवेश पास, कपड़े का टुकड़ा, पैड इंक, अमिट स्याही, लोहे की कील, सूजा, कार्बन पेपर, सफेद कागज (फुल स्केप), भूरा पैपिंग पेपर (बादामी कागज), मतदान के लिये अन्दर/बाहर जाने का रास्ता तथा सादी दफती आदि लेखन सामग्री, 36 प्रकार के लिफाफे एवं 23 प्रकार प्रपत्र प्रत्येक लिफाफों/थैले में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये जाने वाली समस्त सामग्री लिफाफों में रखी पाई पाई। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्कैनर, मास्क, फेस शील्ड, हैण्ड सेनेटाइजर, मेडिसिन किट (10 प्रकार आवश्यक औषधियां), सर्जिकल ग्लब्स सहित 05 ली0 हैण्ड सेनेटाइजर प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।