फिजिक्स टीचर की चौंकाने वाली मौत, स्कूल से 2 घंटे पहले निकले टीचर ने 22 मिनट का सफर 8 मिनट में किया तय,जानिए क्या है पूरा मामला
एमपी के ग्वालियर में फिजिक्स टीचर की मौत चौंकाने वाली है। सोमवार को स्कूल से 2 घंटे पहले निकले टीचर ने 22 मिनट का सफर 8 मिनट में तय किया। 4 जगह ट्रैफिक सिग्नल तोड़े और फ्लैट पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही चेहरे को पॉलीथिन से पैक कर लिया। गर्दन पर सेलो टेप लगाया ताकि सांस नहीं ले पाए। इसके चलते दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार इसे सुसाइड का मामला बता रहे हैं। लेकिन सुसाइड के तरीके पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दम घुटने पर भी टीचर ने हाथ से टेप नहीं खोला। यह सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात सुरेश नगर के एक फ्लैट में फिजिक्स टीचर का शव मिला था। खुदकुशी का तरीका फिजिक्स के किसी कठिन सवाल जैसा ही है। टीचर ने पूरे चेहरे को एक मोटी पॉलीथिन से पैक कर लिया और गर्दन पर सेलो टेप चिपका लिया।
तय किया 20-22 मिनट का सफर 8 मिनट में
टीचर सोमवार को दोपहर 12 बजे स्कूल से निकल गए थे, जबकि दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी होती है। खुदकुशी की इतनी जल्दी थी कि पुरानी छावनी से घर 20-22 मिनट की बजाए 8 मिनट में पहुंच गए। रास्ते में सारे ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक नहीं रोकी। घर पहुंचकर उन्होंने सुसाइड कर लिया। वह खुदकुशी क्यों करना चाहते थे इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पत्नी से मनमुटाव की बात सामने आ रही है।
परिवार ने पता लगाया
हजीरा चौराहा निवासी हेरी अलेकजेंडर (34) पुत्र जोसफ पुरानी छावनी स्थित सेंट जोसफ स्कूल में फिजिक्स पढ़ाते थे। सोमवार को स्कूल जाने के बाद लौटकर ही नहीं आए। घर वालों ने तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह परिजन पुरानी छावनी थाने पहुंचे। हेरी की लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। इसी बीच परिजन तलाश करते हुए सुरेश नगर पीतांबरा विला स्थित हेरी के फ्लैट पहुंचे। यहां दरवाजा अंदर से लॉक था। जब दरवाजा तोड़ा गया तो फर्श पर हेरी का शव पड़ा था। पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
सुसाइड के तरीके पर उठे ये सवाल
टीचर ने चेहरा मोटी पॉलीथिन से पैक किया था। गर्दन पर सेलो टेप चिपका था। दम घुटने के बाद भी उन्होंने पॉलीथिन क्यों नहीं हटाई?
हत्या करने के बाद किसी ने पॉलीथिन और सेलो टेप चिपकाकर फ्लैट में शव रख दिया हो। फिर इसे आत्महत्या का रूप दे दिया हो?
रूट चेक तब हुआ खुलासा
पुलिस ने जब लापता टीचर की तलाश शुरू की तो पुरानी छावनी स्कूल से पता लगा कि सोमवार दोपहर 12 बजे ही हेरी स्कूल से निकल गए हैं। पुलिस ने लापता होने का रूट चैक किया। चौराहों पर लगे सीसीटीवी को देखा गया। CCTV से खुलासा हुआ कि टीचर पुरानी छावनी से सिर्फ 8 मिनट में थाटीपुर तक पहुंच गए थे। यहां उनका मोबाइल और लोकेशन दोनों गुम हो गए थे। परिजनों ने बताया था कि थाटीपुर में उनका फ्लैट है। फ्लैट में जाकर देखा तो वहां वह मृत मिले।
पत्नी से चल रही थी हेरी की अनबन
फिजिक्स टीचर हेरी ने ग्वालियर के ही इंजीनियरिंग कॉलेज से एमटेक किया था। इसके बाद फिलोमीन से शादी की थी। उनकी दो बेटियां एलेक्सा 6 साल और क्रिस्टल 3 साल है। जांच में सामने आया है कि पत्नी से हेरी की नहीं बन रही थी इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है।