जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने को शिक्षकों तथा प्रधानो से अपील किया- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट श्री अनुराग पटेल ने प्रशासन, पोषण, पाठन अभियान के अन्तर्गत जिन 101 अधिकारियों की ड्यूटी 202 गाॅव में लगायी गयी थी तथा 58 अधिकारियों की ड्यूटी ‘‘साक्षर प्रधान गाॅव की शान’’ अभियान लगायी गई थी। स्वीप कार्यक्रम के तहत उपरोक्त अधिकारियों को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है तथा 58 निरक्षर प्रधान जो कि साक्षर हो चुके हैं उनको भी ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने का जो लक्ष्य जिला प्रशासन ने लिया है, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप सभी लोंगो को जिम्मेदारी दी जाती है कि अपने-अपने गोद लिये गाॅव एवं प्रधान को साक्षर किया है, उन सभी से टेलीफोन से वार्ता कर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने की अपील करें, क्योंकि लक्ष्य बहुत बडा नही है यदि हम सभी लोंगो ने ठान ही लिया है तो इसे प्राप्त भी करेंगे। उन्होंने उपरोक्त 58 अधिकारियों को निर्देशित किया कि उन गोद लिए 58 ग्राम प्रधानों से हाल-चाल, पढाई के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए फोन पर वार्ता कर शिक्षकों तथा प्रधानों को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि खण्ड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से प्रधानों एवं शिक्षकों को मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रेरित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सचिवों के माध्यम से ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहें कि अपने साथ-साथ अपने घर वाले, पास-पडोसी, नाते-रिश्तेदरों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/रिर्टनिंग आॅफीसर सदर सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी सहित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.