अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड,भारी मात्रा मे तमंचा कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

तिन्दवारी-बाँदा। विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस द्वारा अपराधियों पर की गई एक और बड़ी कार्यवाही ।एसओजी व थाना तिन्दवारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया भंड़ाफोड़।
भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद ।
04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, ब़ड़े पैमाने पर अवैध तमंचों का निर्माण कर करते थे बिक्री, मामला थाना तिन्दवारी क्षेत्र के बेन्दाघाट का
अभियुक्तों पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्यप्रकाश शर्मा के कुशल पर्य़वेक्षण में जनपद मंक अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों का निर्माण व बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए जारी आदेशों-निर्देशों के क्रम में समस्त थानों द्वारा की जा रही कार्य़वाही के क्रम में दिनांक 16.02.2022 की रात्रि में थाना तिन्दवारी पुलिस व एसओजी क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बेन्दाघाट में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध तमंचों का निर्माण व बिक्री की जाती है । सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा कुशलता पूर्वक उस स्थान पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध तमंचों, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरणों के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । और उनके पास मे- कुल 31 अदद् तमंचे देशी 315 बोर ( 24 निर्मित व 07 अर्धनिर्मित )
05 अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण सहित चार अभियुक्त
गिरफ्तार किये गये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. हीरालाल पुत्र मैकू राजपूत नि0 कतरावल थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
2. राजाराम केवट पुत्र भूरा केवट नि0 भटौली थाना बबेरु जनपद बांदा
3. देवलाल केवट पुत्र सूरजपाल नि0 निभौर थाना बबेरु जनपद बांदा
4. शिवशंकर पुत्र तिजोला नि0 करौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाँदा गिरफ्तार लोगों का पुलिस ने आपराधिक इतिहास खोल दिया है जो कई थाने मे पहले से दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.