ईयरफोन पर सॉन्ग लगा ट्रैक पर चलने से  ट्रेन की चपेट में आने पर हुई10वीं के स्टूडेंट की मौत

 

उदयपुर में  16 साल के स्टूडेंट की जान चली गई वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक के पास घूम रहा था। उसे ट्रेन आने की आवाज सुनाई नहीं दी। ट्रेन के पास आते ही उसने संभलने की कोशिश लेकिन इतनी देर में सिर ट्रेन से टकरा गया। हादसे में किशोर की मौत हो गई। किशोर 10वीं कक्षा में पढ़ता था।

घटना उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम की है। शिवपाल (16) घर के पास बने रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाते हुए घूम रहा था। वह इतनी तेज सॉन्ग सुन रहा था कि उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई ही नहीं दिया। इससे शिवपाल के सिर पर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्चुरी में रखवाया। गुरुवार सुबह पोस्टमाॅर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

इकलौता था  शिवपाल
जांच अधिकारी गोविंद सिंह चूंडावत ने बताया कि देबारी से प्रतापनगर के बीच यह हादसा हुआ। ईयरफोन लगाकर शिवपाल घूम रहा था। युवक ने ट्रेन हॉर्न भी नहीं सुना। वह संभलता इससे पहले हादसा हो चुका था। शिवपाल बीएन स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। पिता टैंपो चलाते हैं। एक बड़ी बहन है नवोदय स्कूल में पढ़ती है। हादसे के बाद परिवार भी सदमे में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.