भाजपा व सपा राम और श्याम की जोड़ी-ओवैसी भाजपा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का करती दिखावा सामाजिक न्याय पाने व संविधान बचाने की हो रही लड़ाई

फ़तेहपुर। विधानसभा चुनाव में भागेदारी मोर्चा के तहत ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन व जन अधिकार पार्टी प्रत्याशियो के पक्ष में जनसभा करने जनपद आये एआईएमआईएम अध्यक्ष ने जनसभा के दौरान जनता से समर्थन मांगा। अपने जोशीले भाषण व चुटीले अंदाज़ में भाजपा को घेरने के लिये मशहूर असदउद्दीन ओवैसी ने यहां भी भाजपा व सपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यह लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं और हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
शनिवार को बिंदकी कस्बा स्थित ईदगाह मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा व सपा पर जमकर निशाना साधा। एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहाकि भाजपा अल्पसंख्यको को डराने का काम करती है। उंन्होने कहाकि हम पर गोली चलाने वाले हमे नही रोक सकते वह कमज़ोरों की आवाज़ बनते रहेगे। उंन्होने हिजाब मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा कहाकि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम महिलाओं को अधिकारों को देने का दिखावा कर रहे है। तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं से हमदर्दी दिखाने वाली भाजपा को यदि भाजपा को मुस्लिम महिलाओ की चिंता होती होती तो कर्नाटक में मुस्लिम बेटियो के बीच जाकर उनकी पढ़ाई रोकने वालो को नाकाम करते। उंन्होने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहाकि भाजपा को रोकने में सपा नाकाम साबित हो रही है। सपा और भाजपा को एक ही जैसे है। अखिलेश और सीएम योगी को राम व श्याम की जोड़ी बताया। उंन्होने कहाकि सपा अल्पसंख्यक समाज को अपना कैदी समझती है। उन्हें दरी बिछाने तक ही सीमित रखना चाहती है जबकि वह अल्पसंख्यको कों लीडरशिप हासिल करने वाला बनान चाहते है। उंन्होने समाजिक न्याय पाने व तुष्टिकरण की राजनीति से दूर रहने के लिये भागेदारी मोर्चा के तहत एआईएमआईएम व जाप से बिंदकी प्रत्याशी लक्ष्मी सागर, जहानाबाद से अनूप पटेल, सदर से भोला सिंह को जीत दिलाने को कहा। ओवैसी से पहले मंच पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी और भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्हें दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक को हड़पने वाला करार दिया। अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा लेकिन इसी बीच भीड़ ओवैसी को बुलाने की मांग करने लगीं। भीड़ की मांग को देखते हुए जाप अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने अपना संबोधन संक्षिप्त करते हुए समाप्त किया। ओवैसी ने बिंदकी विधानसभा सपा प्रत्याशी का नाम पूछते हुए कहाकि गुप्ताजी, योगी और मोदी अल्पसंख्यकों को डरा रहे हैं। उंन्होने व्यंग करते हुए कहाकि दाढ़ी वाले बिना दाढ़ी वाले व टोपी वाले और बिना टोपी वाले सभी तुष्टिकरण से दूर रहकर जन अधिकार मोर्चा के जाप पार्टी प्रत्याशी के साथ जा सकते है कोई भेदभाव नही होगा। ओवैसी को सुनने के लिए ईदगाह मैदान में काफी भीड़ जुटी और लंबे इंतजार के बाद भी डटी रही। सभा स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर बनाए गए हेलीपैड पर भी काफी भीड़ रही लोग ओवैसी की एक झलक पाने को बेताब रहे। सभा स्थल पर मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद थी। इस मौके पर जाप जिलाध्यक्ष जितेंद्र मौर्या, एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मोहिउद्दीन एडवोकेट एआईएमआईएम महासचिव डा. फरमान, एजाज़ खान व संचालन अतुल मौर्या ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.