सपा-बसपा की सरकारों ने गरीबों के अधिकारों पर डाला डांका-केशव गुंडे माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाकर कानून का शासन किया कायम गाज़ीपुर कस्बा में जनसभा कर डिप्टी सीएम ने भाजपा को जिताने की किया अपील
फ़तेहपुर। चुनावी जनसभा के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सपा, बसपा व कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि गरीबो का हक़ डकारने वाली पार्टिया है। कहाकि भाजपा सरकार मे माफियाओं को उनकी असली जगह जेल भेजने व उनकी अपराध से कमाई सम्पत्तियो पर सरकार ने बुलडोज़र चलाने का काम किया है।
शनिवार को अयाह शाह से भाजपा प्रत्याशी विकास गुप्ता के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गाजीपुर कस्बे में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अयाह शाह समेत जनपद की सभी सींटो पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उंन्होने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद करने और सपा-बसपा सरकार के दौरान जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होने कहाकि सपा व बसपा की सरकार में गरीबांे के लिये जारी होने वाले पैसें माफियाओं के पास पहुँचते थे। सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुंडे माफियाओं की सम्पत्ति पर बुलडोज़र चलाकर माफियाओं को जेल भेजने का काम किया है। उंन्होने अयाह शाह विधायक एवं प्रत्याशी विकास गुप्ता को अपना छोटा भाई बताते हुए दूसरी बार जीत के लिये आशीर्वाद मांगा। उंन्होने भाजपा शासन की उपलब्धियां बताते हुए कहाकि हम गांव, गरीब, किसानों को शौचालय, आवास किसान सम्मान निधि डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया गया है। ताकि कोई बिचौलिया किसी का हक न डकार सके, सपा मुखिया ए पुलिस ए पुलिस चिल्लाते हैं वह यह भूल जाते हैं कि घंटों तक धूप में खडा रह वही हमारी आपकी सुरक्षा करते हैं उनके लिए ऐसा कहना उनके संस्कार में शामिल हैं। कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदैव गरीबो की चिंता रहती है जबकि विपक्षी दलों को अपने माफियाओं के लाभ की चिंता सताती है। उन्होंने कहा कि यह भीड़ बता रही है कि जनपद में एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी जीत का छक्का लगाने जा रही है। कार्यक्रम में सांसद एमपी सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बाबू राधेश्याम गुप्ता, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, रामरतन प्रजापति, प्रभु दत्त दीक्षित, तेज बहादुर सिंह, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, ज्ञानेंद्र सचान, कुलदीप भदौरिया, शुशीला मौर्य, प्रवीण सिंह, शुशील चंदेल, अमित अग्रिहोत्री, हीरालाल लोधी, निर्मल सिंह, गौरव गौतम, विमल गुप्ता, धनपत मौर्य सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।