गुलाबी गैंग की महिलाओं ने अपराधिक घटनाओं के विरोध मे किया प्रदर्शन

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर प्रदेश मे बढ़ती अपराधिक घटनाओं एवं भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जा और हत्या को लेकर गुलाबी गैंग संगठन की महिलाओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर जल्द से जल्द घटनाओं पर विराम लगाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नही मानी गयी तो एक सप्ताह बाद सरकार के विरूद्ध सड़कों मे उतरकर महिलायें आंदोलन करेगी।
गुरूवार को गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमाण्डर सम्पतपाल के नेतृत्व मे संगठन की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश मे बढ़ती अपराधिक घटनाओं एवं भूमाफिओं द्वारा जमीनों पर कब्जा किये जाने और हत्या जैसी घटनाओं का अंजाम दिये जाने के विरोध मे सरकार विरोधी नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कानून व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने एवं अपराधियों पर कार्यवाही के साथ अराजकता फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग किया। प्रदेश कमाण्डर सुशीला देवी मौर्या ने कहा कि बीते माह जमीनी विवाद को लेकर आबूनगर नई बस्ती मे भूमाफियाओं द्वारा रामनारायण की हत्या कर दी गयी। साथ ही कोतवाली चन्द कदम दूर सदाशिव टाकीज मे कब्जे को लेकर अराजकता का माहौल कायम किया गया। ऐसी घटनाओं से जनता के बीच भय का माहौल व्याप्त है इसलिए गुलाबी गैंग राष्ट्रीय कमाण्डर सम्पतपाल की अगुवाई मे मुख्यमंत्री से मांग करता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त किया जाये और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए समाज मे अराजकता फैलाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाये अन्यथा संगठन की महिलायें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर जिला कमाण्डर गायत्री देवी, रेनू शर्मा, राजकुमारी, मंजुला सिंह, सुनीता, शिवकली, शांती, रूपा, पार्वती, कृष्णा, सुमित्रा, सूरजकली, संतोषी, फूलमती, मंजू आदि महिलायें मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.