श्मशान कब्रिस्तान व पाकिस्तान के सहारे भाजपा: इमरान प्रतापगढ़ी – लोकतंत्र व संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस – प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर गए अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष

फतेहपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने बिंदकी प्रत्याशी वीर अभिमन्यु सिंह व हुसैनगंज विधानसभा प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभाओं के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन पार्टी हो गई है। जो श्मशान, कब्रिस्तान व पाकिस्तान नाम के सहारे चुनाव मैदान में उतरती है, जबकि कांग्रेस किसानों, युवाओं, महिलाओ के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।
रविवार को बिंदकी कस्बा स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा व सपा को जमकर घेरते हुए कहा कि सपा शासन में आम जनता के साथ पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी। डीएसपी जियाउल हक की नृशंस हत्या की गई जबकि भाजपा सरकार में बुलंदशहर में कानून व्यवस्था का पालन कराने में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को दंगाइयों ने मार डाला। कहा कि हाथरस में दुष्कर्म व हत्या के बाद बेटी के शव को पुलिस के संरक्षण में जबरन जला दिया गया। परिजनों कों अंतिम संस्कार करने का मौका तक नहीं दिया गया। परिजनों से मिलने गए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को परिजनों से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सीएए आंदोलन के दौरान जामिया में छात्राओं पर भाजपा सरकार ने लाठियां चलवाई। इस दौरान कोई भी दल छात्र-छात्राओं के साथ नहीं खड़ा हुआ। उस समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी ने ही अन्याय के विरूद्ध आवाज़ उठाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कमजोर, पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों की आवाज बनने का काम करती है। उन्होने सपा प्रत्याशी का अल्पसंख्यको के दाढ़ी टोपी वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जहां सम्मान न मिले वहाँ नहीं जाना चाहिए। सभी राजनैतिक दल धर्म के नाम पर वोट मांगते है जबकि कांग्रेस पार्टी सदैव भारतीयता के नाम पर चुनाव में उतरने का काम करती है। उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह को विजयी बनाने का आह्वान किया। वही बिंदकी प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता विकास के नाम पर उन्हें चुनती है तो वह विकास से अछूते क्षेत्र के लिए बस स्टॉप, पुल समेत अन्य योजनाओं के ज़रिए विकास कराने के काम करेंगे। साथ ही सपा प्रत्याशी की बदजुबानी पर कहा कि एक समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वालों को सबक सिखाने का काम करेंगे। क्षेत्र के विकास एवं जनता के मान सम्मान के लिए तन, मन, धन से सहयोग के लिए सदैव तैयार हैं। इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव, जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष बाबर खान, आज़म बेग, बरकाती, गगन सिंह, राजन तिवारी, शोएब कुरैशी, आकाश शुक्ला, विनोद द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, इकरार अहमद, कल्याण सिंह, पूर्व चेयरमैन अरविंद पप्पू आदि रहे। वहीं हुसैनगंज विधानसभा के प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के पक्ष में स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने रोड शो के बाद ऐरायां ब्लाक की ग्राम सभा गौंती में जनसभा को संबोधित किया। उन्होने सपा, भाजपा व बसपा पर प्रहार करते हुए प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.