यूथ चला बूथ: युवा मतदाताओं को किया जागरूक – विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए चलाया जा रहा अभियान

फतेहपुर। मजबूत लोकतंत्र की स्थापना कराए जाने के उद्देश्य से स्वीप योजना के अन्तर्गत जनपद में दस दिवसीय यूथ चला बूथ कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने की प्रेरणा दी जा रही है।
यूथ चला बूथ कार्यक्रम के तहत वेब सेमीनार का आयोजन करके 36356 युवा मतदाताओं व उनके अभिभावकों को प्रतिभाग कराया गया। निर्वाचित्र (फिल्म) शो का आयोजन करके न्यूटन मूवी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रोग्राम में 15 स्कूलों के 2500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। युवा चौपाल के जरिए अधिकारियों ने युवाओं को मत की महत्ता समझाते हुए अधिक से अधिक वोट की अपील की। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से पेंटिंग, स्लोगन, लेखन, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हर विधानसभा से तीन विजेता विद्यार्थियों के डेमो प्रोजेक्ट चुने गए। जिन्हें जिला स्तर पर आयोजित रैली में प्रदर्शित भी किया गया। मैजिक रैली सभी विधानसभाओं में निकाली गई। लाउडस्पीकर के जरिए 23 फरवरी को युवा मतदाता के अधिकार को प्रदर्शित किया गया। रन फार वोट दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें ऐरायां, असोथर, मलवां, हथगाम, अमौली एवं सदर में युवा दौड़ हुई। प्रत्येक दौड़ में 75 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम अपूर्वा दुबे ने किया। बैनर स्टीकर के जरिए पेट्रोल पम्प, राशन की दुकान, गैस एजंेसी, नगर पालिका परिषद के सर्वाधिक भीड़ वाले स्थान, टोल बूथ पर मतदाताओं को स्लोगन के जरिए जागरूक करने का काम किया। स्वीप म्यूजिक वीडियो बनाकर ट्वीटर, फेसबुक, वाट्सएप् आदि पर प्रसारित किया गया। बल्क मैसेज के जरिए एनआईसी के माध्यम से पहली बार मतदान करने वाले दस हजार युवाओं, तीन लाख किसानों व 2155 ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन एवं सभी मीडिया बंधुओं को मतदान दिवस का अनुस्मारक दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.