कमासिन पुलिस की सह पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन- *मुन्ना बक्श के साथ संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट*

शिकायतो के बावजूद भी नही रुक रहा अवैध बालू खनन का कारोबार

 

कमासिन-बाँदा।कमासिन थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागै नदी से अंधेरी काली रातो में धडल्ले से होता है अवैध खनन कमासिन थाना पुलिस अवैध बालू खनन करवाने के नाम पर तीन हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से लेती है प्रति रात का सुविधा शुल्क क्षेत्र के स्योहत,दरसेड़ा,इस्लामनगर,ममसी आदि खदानों से होता है अबैध खनन वही ग्रामीणों के शिकायत के बाद पिछले हप्ते में बबेरू सीओ सियाराम ने रात में कमासिन आ कर खदेड़ा था बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली वही सुबह प्रभारी निरीक्षक ने जिला प्रशासन के निगाहों में ईमानदार बनाने के चक्कर मे खदानों के रास्तों में हवाहवाई गड्ढे भी खोड़वाये थे वही शाम होते ही फिर शुरू हो गई थी अबैध खनन की एंट्री शाम ढलते ही थाने के इर्द गिर्द लगता है माफियाओ का जमावड़ा एक खनन कारोबारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौरसिया ने पीआरवी के सिपाही को इंट्री की जुम्मेदारी दे रखी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.