सपा गठबंधन चारों खाने चित, साइकिल की हवा निकली: अनुप्रिया – प्रदेश में एक बार फिर बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार
फतेहपुर। अपना दल एस व भाजपा गठबंधन के लिए वोट मांगने आईं केंद्रीय राज्यमंत्री व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपिया पटेल सपा गठबंधन पर जमकर बरसीं। उन्होने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी और उसका गठबंधन चारों खाने चित हो चुका है। साइकिल की हवा निकल चुकी है।
सोमवार को बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी व कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी के समर्थन में दीवान का पुरवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अपना दल एस की नेता व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के सपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन चारों खाने चित हो चुका है। सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है। उन्होंने अपने चुंनाव निशान कप प्लेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय से जोड़ते हुए एनडीए गठबंधन को बहुमत दिलाने की बात कही। उन्होने अन्ना मवेशियों की समस्याओं पर कहा कि एनडीए सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है। उन्होने अपना दल एस प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी को क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताकर बिंदकी विधानसभा के विकास के लिए जिताकर विधानसभा भेजने के लिए कहा। इस मौके पर अपना दल जिलाध्यक्ष अनिल उमराव, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, लखन पटल, गोवर्धन पटेल, अजीत सिंह, पुष्पराज पटेल, गणेश पटेल, राजबहादुर पासवान, धर्मेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य मोहर सिंह पटेल, अमर सिंह, कुलदीप भदौरिया आदि रहे।
इनसेट-
केंद्रीय योजनाओं के बाखान पर ज़ोर
फतेहपुर। अपने भाषण के दौरान अपना दल एस नेता व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय योजनाओं का बाखान किया। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया नीति की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि ऑनलाइन सिस्टम के ज़रिए सीधे उनके खाते में आती है। इसी तरह सरकार की अन्य योजनाओं का पैसा बिचौलियों के पास जाने की जगह सीधे किसानों व लाभार्थियों के खातों में जा रहा है। उन्होने प्रदेश के आम जनमानस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश में 60 मेडिकल कालेज बनाने व दो एम्स की सौगात देने की बात कही। कहा कि शहरों के बीच की दूरियों को एक्सप्रेस वे बनांकर कम करने का काम किया।
इनसेट-
सीएम का नाम लेने से किया परहेज
फतेहपुर। अपने संबोधन के दौरान अपना दल एस नेता अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय योजनाओं का तो बाखान किया, अपने विधायक व राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी के पूर्व की विधानसभा में विकास कराने और क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताकर तारीफ तो किया लेकिन संबोधन के दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेने से परहेज़ लिया। उन्होने एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की आशा व्यक्त करते हुए अपना दल प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी को जिताने की अपील भी की लेकिन सीएम योगी के कार्यों का बाखान करने व योगी का नाम लेने से भी परहेज़ किया।