प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत – अपने-अपने अंदाज में किया जनसंपर्क – आज से डोर-टू-डोर प्रत्याशी करेंगे जनसंपर्क
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर आयोग के निर्देशन में सोमवार शाम छह बजे तक प्रचार का अंतिम दिन रहा। अंतिम दिन होने के चलते सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक की। किसी ने रोड शो किया तो किसी ने मतदाताओं से जनसंपर्क करके वोट की अपील की। कल (आज) से प्रत्याशी डोर-टू-डोर ही जनसंपर्क कर सकते हैं। प्रचार पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी विक्रम सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर मतदाताआंे को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी राजंेद्र पटेल ने भी जनसंपर्क करके केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए पुनः भाजपा को विजयी बनाने का आहवान किया। बिंदकी विधानसभा के अपना दल एस व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी ने भी डोर-टू-डोर जनसंपर्क करके वोट दिए जाने की अपील की। अयाह-शाह विधानसभा के प्रत्याशी विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने क्षेत्र में भ्रमण करके जनसंपर्क किया। मतदाताओं को पांच में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए वोट मांगे। खागा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी कृष्णा पासवान ने भी क्षेत्र में तूफानी दौरा किया। प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते उन्होने मतदाताओं का आहवान किया कि भाजपा सरकार बनाने में पुनः सहयोग करें। जिससे क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का चहुमुखी विकास हो सके। हुसैनगंज विधानसभा के प्रत्याशी रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क का सहारा लिया। उन्होने मतदाताओं को शासन की योजनाएं गिनाते हुए वोट दिए जाने का आहवान किया। इसी तरह समाजवादी पार्टी से सदर विधानसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों व पार्टीजनों के साथ सुबह से ही क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए। उन्होने मतदाताओं को पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए वोट दिए जाने का आहवान किया। जिससे शहर का चहुमुखी विकास कराया जा सके। जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा ने भी डोर-टू-डोर जनसंपर्क करके मतदाताओं से वोट की अपील की। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जो प्रदेश को विकास की ओर ले जा सकती है। इसलिए मतदाता किसी के बहकावे में न आएं और सपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालू ने रोड शो निकाला। रोड शो में भीड़ देखकर विरोधियों के खेमों में हलचल देखी गई। रोड शो के बाद उन्होने कस्बे में ही डोर-टू-डोर जनसंपर्क करके मतदाताओं से वोट की अपील की। अयाह-शाह विधानसभा के प्रत्याशी विशंभर प्रसाद निषाद ने पार्टीजनों व समर्थकों के साथ जनसंपर्क करके मतदाताओं को पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होने अपने पक्ष में मतदान किए जाने की मतदाताओं से अपील की। खागा विधानसभा के प्रत्याशी रामतीर्थ परहंस ने भी प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क में ताकत दिखाई। कई चक्रों में उन्होेने समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करके मतदाताओं से वोट की अपील की। हुसैनगंज विधानसभा की प्रत्याशी ऊषा मौर्या ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। रोड शो करके उन्होने मतदाताओं से वोट दिए जाने का आहवान किया। रोड शो को देखने वालों की भीड़ लगी रही। वहीं बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी अय्यूब अहमद ने प्रचार के अंतिम दिन रोड शो का सहारा लिया। चुनाव कार्यालय से रोड शो विभिन्न मार्गों मंे भ्रमण करता हुआ पुनः चुनाव कार्यालय बिंदकी बस स्टाप पहुंचकर समाप्त हुआ। रास्ते भर मतदाताओं से वोट की अपील की गई। जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी आदित्य पांडेय ने प्रचार के अंतिम दिन पार्टीजनों व अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर मायावती शासनकाल की योजनाओं का बखान करते हुए वोट की अपील की। बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी सुशील कुमार पटेल उर्फ दोषी ने भी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया। उन्होने मतदाताओं को भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाते हुए अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। अयाह-शाह विधानसभा के प्रत्याशी चंदन पाल ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होने सत्तारूढ़ भाजपा व पूर्ववर्ती सपा शासनकाल में हुई अपेक्षा का जिक्र करते हुए इस बार उन्हें जिताए जाने की अपील की। खागा विधानसभा के प्रत्याशी दशरथ लाल पासवान व हुसैनगंज विधानसभा के प्रत्याशी फरीद अहमद ने भी जनसंपर्क करके मतदाताओं से वोट की अपील की। इसी तरह कांग्रेस पार्टी से सदर विधानसभा प्रत्याशी मोहसिन खान ने आज पार्टी कार्यालय से रोड शो का आयोजन किया। विभिन्न मार्गों में भ्रमण करता हुआ रोड शो पुनः पार्टी कार्यालय पहुंचा। रास्ते पर समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मोहसिन खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मतदाताओं से वोट की अपील की। जहानाबाद विधानसभा से प्रत्याशी कमला प्रजापति ने प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क का सहारा लिया। उन्होने पार्टीजनों व समर्थकों के साथ कस्बे की गली-गली घूमकर मतदाताओं से वोट की अपील की। बिंदकी विधानसभा के प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह ने कस्बा सहित आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करके मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियां व चुनावी घोषणा पत्र के मुद्दों को गिनाते हुए वोट दिए जाने का आहवान किया। अयाह-शाह विधानसभा की प्रत्याशी हेमलता पटेल ने अपनी साथी महिलाओं के साथ क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। उन्होने विधानसभा क्षेत्र की एकलौती महिला प्रत्याशी के नाते उन्हें जिताए जाने की अपील की। खागा विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश गिहार ने भी प्रचार के अंतिम दिन ताकत का एहसास कराया। उन्होने कई चक्रो में भ्रमण करके मतदाताओं से इस बार विधानसभा भेजने की अपील की। हुसैनगंज विधानसभा प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के पक्ष में प्रचार के अंतिम दिन माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारक ने रोड शो किया। तत्पश्चात एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी को जिताए जाने की अपील की।