रंगोली व नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक – एम्बिशन पब्लिक स्कूल में चला अभियान

फतेहपुर। शहर के शांतीनगर स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों से आगामी 23 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
राजस्थान से आए डा. आज़म बेग ने कहा कि बच्चों का नुक्कड़ नाटक अद्भुत व प्रशंसनीय है। न जाति पे, न धर्म पे बटन दबाएं, कर्म पे का आहवान किया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व महासचिव अबरार अहमद चीकू ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर व नुक्कड़ नाटक पेशकर इस बात का एहसास करा दिया कि आगामी 23 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। प्रबंधक दिलशाद अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान कर अप्रत्यक्ष रूप से देश को चलाने में भागीदार बनते हैं। प्रिंसिपल आरती सोनी कहा कि संविधान ने हम सबको मत देने का अधिकार दिया है। इसलिए हम सबको शत-प्रतिशत मतदान करना होगा। तभी हमारा भविष्य उज्जवल होगा और साथ ही साथ हमारा देश बुलंदियों पर पहुंचेगा। इस मौके पर पूजा सोनी, पूजा गौतम, शगुफ्ता परवीन, आमना, कोमल, शिव निवास दीक्षित, सूफिया, शिवानी सिंह, उजमा परवीन आदि उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.