पहले बच्चे को जन्म देने में हुई 21 साल की महिला और बच्चे दोनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पटना के वैशाली के त्रिमूर्ति चौक जौहरी बाजार के पास एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने पहुंचे जच्चा बच्चा की ऑपरेशन के दौरान बीती रात मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा करना शुरू कर दिया। वही नर्सिंग होम के कर्मचारी डॉक्टर फरार बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के एसडीओं रोड अंदरकिला मोहल्ला निवासी पंकज कुमार की पत्नी 21 वर्षीय मिलन कुमारी की प्रसव कराने के लिए परिजनों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। मृतका मिलन कुमारी के पति पंकज कुमार के मुताबिक पत्नी को प्रसव कराने के लिए नर्सिंग होम में बीते रविवार को भर्ती कराया था। उसके बाद बीते रात्रि में प्रसव को लेकर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान पत्नी और नवजात शिशु की मौत हो गई। पति ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गए।

है अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
मृतका मिलन कुमारी के पति के मुताबिक अस्पताल डॉक्टर कर्मियों की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि मुझे इंसाफ चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जच्चा बच्चा की मौत की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ नर्सिंग होम के पास जुट गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोने बिलखने लगे। जानकारी के मुताबिक महिला का पहला बच्चा हुआ था।

घटना की सूचना पर पहुंचे सदर SDPO
नर्सिंग होम में हुई जच्चा बच्चा की मौत की सूचना पर सदर एसडीपीओं राघव दयाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी में जुटे हुए हैं। वही घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। अभी तक नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर तैनात है। वही पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.