एमपी के ग्वालियर में पन्द्रह साल के बालक की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने वाले को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जब पुलिस ने घेरा तो वह पुलिस पर ही कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ा लेकिन गांव के लोगों की मदद से पुलिस ने हमलावर पर काबू पाया और उसे पकड़ लिया। उससे कुल्हाड़ी भी जब्त हो गई है। उसने नफरत में हत्या करना कुबूल किया है। अभी पुलिस उससे डिटेल में पूछताछ कर रही है।
सुखना खिरिया गांव का 15 साल का बालक हरमन बघेल 19 फरवरी को घर से बकरियां चराने के लिए लेकर गया था लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवाले उसे देखने गए। वैसे तो उसकी दादी बकरियां चराने जाती थी लेकिन रिश्तेदारी में गंगभोज होने के चलते वह नहीं गई थीं। जिसके चलते हरमल ही बकरियों को चराने ले गया था। शनिवार शाम सुखना खिरिया के पास एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पास में ही खेतों में पानी दे रहे पुरुषोत्तम कुशवाहा ने हमलावर को रोका तो वह कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे दौड़ा। पुरुषोत्तम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और गांव पहुंचा। गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी लेकिन जब तक गांव के लोग वहां पहुंचे हत्या करने वाला वहां से भाग चुका था। इस तरह मासूम की हत्या का पता लगा था। मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही SDOP अभिनव कुमार बारंगे और थाना प्रभारी राजकुमारी परमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक की मां ने सुनीता ने पड़ोस में रहने वाले जगन्नाथ उर्फ ठकुरी बघेल मूल निवासी वागवई पर हत्या का आरोप लगाया था। उससे बकरियों को लेकर विवाद होने की बात सामने आई थी।
48 घंटे में किया हत्या आरोपी को गिरफ्तार
थाना प्रभारी भितरवार राजकुमारी परमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना हरमन बघेल की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या करने वाले आरोपी को खरगाली की तरफ खेतों मे देखा गया है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहाां खडें एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जब वह खुद पुलिस से घिर गया तो पुलिस पर ही कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ा किसी तरह उस पर पुलिस ने काबू पाया और गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को जप्त कर लिया गया है।