फतेहपुर। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के साथ-साथ महिलाओं में वोट के प्रति जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से जिले में तीस-तीस सखी व पिंक बूथ बनाए गए हैं। यह बूथ मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इन बूथों को पोस्टर व बैनर के जरिए सजाकर मतदाताओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान अवश्य करने की अपील की गई है।
शहर के पीएसी लाइन में पिंक बूथ व लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज में सखी बूथ बनाया गया है। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीणांचलों में भी पिंक व सखी बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों को बनाए जाने का मकसद वोट प्रतिशत बढ़ाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशा-निर्देशन में जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत वोट के प्रति जागरूक किया गया है। पिंक व सखी बूथ में भी आयोग के दिशा-निर्देशन मंे स्लोगन लिखे बैनर व होर्डिंग लगाए गए हैं। दोनों बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है। जिससे लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वोट डालने आएं।
Prev Post