फतेहपुर। जिले में चौथे चरण के तहत कल (आज) मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भोजन जन सेवा समिति के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर सबसे पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दिया गया।
भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हेतु ई-रिक्शा में लाउडस्पीकर के जरिए मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। ई-रिक्शा ने शहर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा करके मतदाताओं को संदेश दिया कि पहले मतदान, फिर जलपान। कुमार शेखर ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान करके प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने का काम करें। उन्होने कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए सभी को मतदान करना जरूरी है। उन्होने कहा कि कल (आज) सभी लोग अपने घरों से निकलकर अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। इस मौके पर नरेश गुप्ता, गुड्डू, बबलू भी मौजूद रहे।