न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा मोबाइल रिर्चाज एप को धोखाधडी से हैक कर साइबर ठगी करने वाले 01 अभियुक्त को साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया । साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा, अपर पुलिस नगर इटावा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम ,सर्विलांस टीम एवं थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मोबाइल रिर्चाज एप को धोखाधडी से हैक कर साइबर ठगी करने वाले 01 अभियुक्त को साइबर ठगी में प्रयुक्त मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया ।घटना का विवरण दिनांक 22.02.2022 को थाना सिविल लाइन पर वादी सर्वेश आनन्द पुत्र रमेश चन्द्र राठौर निवासी गायत्री नगर नुमाइश चौराहा इटावा द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि वह मोबाइल रिचार्ज आदि का काम करता है एवं उसके साथ राहुल नाम के व्यक्ति जो कि जियो में एरिया मैनेजर के साथ- साथ सिम व रिचार्ज डिस्ट्रीव्यूशन के प्रभारी के रुप में कार्य करता है, उसके द्वारा ही मेरे व मेरा पास स्थित थ्री स्टार टेलर्स के साथ लगभग 30,000/- रुपये की साइबर ठगी की घटना कारित की गयी है । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल थाना सिविल लाइन पर मु0अ0स0 77/2022 धारा 420 भादवि व 66 ग आईटी एक्ट बनांम राहुल पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी का विवरण उक्त साइबर ठगी के प्रकरण पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सज्ञान लेते हुए सर्विलांस इटावा, एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन से पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एव मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित कर दबिश देकर साइबर ठग राहुल पुत्र शिवराज सिंह निवासी आजाद नगर टीला थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा को मैनपुरी फाटक थाना सिविल लाइन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त सैमसंग गैलैक्सी मोबाइल बरामद किया गया ।
अपराध करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जियो कम्पनी में एरिया मैनैजर के रुप में थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत है एवं सिम व रिचार्ज डिस्ट्रीव्यूशन के प्रभारी के रुप में रिचार्ज करने वाले व सिम बेचने वाले दुकानदारों से संपर्क कर लोगिन व एमपिन को किसी तरीके से पता कर स्मार्ट कनैक्ट एप के द्वारा रिचार्ज करने लगता है । जबकि फलैक्सी रिचार्ज का पैसा संबंधित दुकानदार के अकाउंट से कटता था । इस तरीके की साइबर ठगी पिछले कई वर्षो से कर रहा था ।
पुलिस टीम प्रथम टीम निरी0 अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी इटावा मय टींम, निरी0 रमेश सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम इटावा, उ0नि0 श्री समित चौधरी मय टीम द्वितीय टीम निरी0 सुधीर कुमार सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन मय टीम ।