एग्जाम में चीटिंग की बात सामने आने पर पिता ने सबके सामने बेटी को मारा थप्पड़ तो सदमे में गई बेटी की जान

राजस्थान के उदयपुर में 8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान अपनी बेटी को थप्पड़ मारना उसी स्कूल में लाइब्रेरियन पिता हेमराज पटेल को भारी पड़ गया। स्कूल में सभी छात्रों के सामने मारे गए थप्पड़ के कारण 13 वर्षीया बेटी अंजलि सदमे में आ गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गुजरात के ईडर में एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई न ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

इधर बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद सीबीईओ बाल गोपाल शर्मा भी स्कूल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षा में हिंदी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान किसी बच्चे ने नकल का कागज फेंका जिसे अंजलि देखने लगी। परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षिका ने उसके पिता को बताया। पिता ने चीटिंग करने की बात कहते हुए अंजलि को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे अंजली सदमे में आ गई घर जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले को लेकर ली गई जानकारी में सामने आया कि अंजलि पढ़ाई में काफी होशियार थी। जब किसी बच्चे ने उसके पास नकल का कागज फेंका तो वहां मौजूद इन्वीजीलेटर को लगा कि अंजलि चीटिंग कर रही है। इसकी सूचना उसने अंजलि के लाइब्रेरियन पिता को दी। पिता काे यह सुनकर शर्म महसूस हुई और पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद चीटिंग की बात दिमाग में आने से पिता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। अंजलि को नाक से नकसीर आने की समस्या थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.