पढ़ाई से बचने के लिए बच्चे ने उठाया जान लेवा कदम

बिहार के गोपालगंज जिले से एक ऐसी खबर सामने आयी है।जहाँ मां ने जब तीसरी कक्षा के बच्चे को हॉस्टल जाने को कहा तो वह गुस्से में आकर 40 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। हालांकि बच्चा लोगों के काफी मनाने पर धीरे-धीरे नीचे उतर आया। इसके बाद परिजन ने राहत की सांस ली। टावर में बिजली के तारों का कनेक्शन नहीं है। बच्चे की इस शरारती हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव का है।

दी होस्टल जाने की बात पर जान देने की धमकी ​​​​
टावर के करीब 20 फीट से ज्यादा की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद वो जोर-जोर से शोर मचाने लगा। बच्चा कहने लगा कि उसे हॉस्टल में पढ़ने नहीं जाना है। नहीं तो वो टावर से कूद जाएगा। उसकी आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहा तो वह कूदने की धमकी देने लगा।
कोरोना के बाद स्कूल नहीं जाना चाहता बच्चा
सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए। काफी मनाने के बाद बच्चे को नीचे उतारने में परिजन सफल रहे। बच्चा छवहीं गांव के रहने वाले मोहम्मद अली के पुत्र सोहेल अली है। उसकी उम्र 8 साल है। बच्चे की मां ने दानापुर में स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहेल का नामांकन कराया है। कोरोना काल खत्म होने के बाद बच्चे को मां हॉस्टल भेजना चाहती थी इसलिए वह नाराज था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.