MBBS की पढ़ाई करने गई तीन बेटियां यूक्रेन में फंसी, फ्लाइट कैंसिल और मार्शल-लॉ घोषित होने के चलते एयरपोर्ट के पास होटल में है कैद
जबलपुर की तीन बेटियां भी रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसी हुई हैं। उनके परिवार वालों की धड़कनें थमी हुई हैं। यूक्रेन में मार्शल-लॉ घोषित होने से तीनों बेटियों की 24 फरवरी की फ्लाइट कैंसिल हो गई। तीनों एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में कैद हैं। जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने तीनों बेटियों से और उनके परिवार के लोगों से बात की। भारतीय दूतावास सभी को पोलैंड के रास्ते निकालने की कवायद में जुटा है।
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि तीनों बेटियों को सुरक्षित वतन वापसी के लिए उनकी विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन से बात हुई है। उनकी ओर से आश्वस्त किया गया है कि जबलपुर की तीनों बेटियों सहित सभी भारतीयों को वहां से निकालने के लिए पीएमओ से लेकर भारतीय दूतावास सक्रिय है। बस के माध्यम से सभी को पोलैण्ड और वहां से फ्लाइट से सभी को देश लाने की कोशिश चल रही है। पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत को भी इसी कवायद का हिस्सा माना जा रहा है।पांच साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है रिया
जीसीएफ में फार्मासिस्ट त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रवीण कुमार पाठक की बेटी रिया पाठक और विजय नगर निवासी सतीश ठाकुर की बेटी इशिता ठाकुर यूक्रेन के डनिप्रो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। दोनों सहेली भी हैं। पिछले पांच साल से यूक्रेन में हैं। जून 2021 में रिया जबलपुर आई थी। सितंबर में गई थीं। 24 फरवरी को उसकी फ्लाइट थी लेकिन युद्ध के चलते फ्लाइट कैंसिल हो गई।
चारों तरफ से आ रही धमाकों की आवाज
रिया के पिता प्रवीण पाठक ने बताया कि बेटी से बात हुई। बताया कि यहां मार्शल-लॉ लागू हो चुका है। किसी भी नागरिक को सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं हैं। उनके साथ कई भारतीय युवा एयरपोर्ट के पास होटल में ठहरे हैं। चारों तरफ से रह-रह कर बम धमाकों की आवाज आ रही है। दूतावास के अधिकारी लगातार हमारे संपर्क में हैं। पर डर और दहशत का आलम है।
सांसद ने किया आश्वस्त, सुरक्षित लौटेंगी तीनों बेटियां
इसी तरह शांतिनगर दमोहनाका निवासी विजय गुप्ता की बेटी सुवि गुप्ता भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वह भी वहां फंसी हुई है। मां सुशीला और पिता लगातार बेटी से बात कर हौसला बढ़ा रहे हैं। उनकी सांसद राकेश सिंह से भी बात हुई। सांसद ने तीनों बेटियों सहित सभी भारतीयों को लाने के लिए की जा रही भारत सरकार की कवायद के बारे में जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि सभी की सुरक्षित वतन वापसी के प्रयास जारी हैं।