दिन रात जागकर ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे कार्यकर्ता – बैरीकेटिंग में खामी मिलने पर सपाईयों ने जाहिर की नाराजगी – आरओ एसडीएम बिंदकी ने कर्मियों को दी हिदायत
फतेहपुर। जिले में चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। आस-पास बैरीकेटिंग भी की गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी मुस्तैद हैं। इसके बावजूद गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सपा व बसपा के जनप्रतिनिधि मंडी समिति में अपनी निगाहे गड़ाए हुए हैं। शुक्रवार को बिंदकी विधानसभा के सपा प्रत्याशी दयालू गुप्ता व जहानाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी आदित्य पांडेय ने मंडी समिति पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। सपाईयों ने आढ़त की तरफ खुली बैरीकेटिंग का विरोध किया और इसे दुरूस्त करने की मांग की।
मंडी समिति में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी के लिए समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता डटे हुए हैं। शुक्रवार की दोपहर बिंदकी विधानसभा के सपा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता अपने समर्थकों व पार्टीजनों के साथ मंडी समिति पहुंचे। जहां उन्होने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंडी स्थल के पास खुली बैरीकेटिंग का कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि यहां दिन भर वाहनों का आवागमन बना हुआ है ऐसे में सुरक्षा में सेंध लग सकती है। इसलिए इस बैरीकेटिंग को जाली लगाकर बंद किया जाए। आरओ बिंदकी एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होने सपाईयों को आश्वासन दिया कि जाली लगाकर बैरीकेटिंग बंद करा दी जाएगी। उधर जहानाबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी आदित्य पांडेय भी कार्यकर्ताओं के साथ मंडी समिति पहुंचे। उन्होने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। दिन रात जागकर ईवीएम मशीनों की रखवाली करें। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता दिन रात जागकर पहरेदारी करेंगे। जरा सी भी गड़बड़ी हुई तो ईंट से ईंट बजा देंगे। विधानसभा जहानाबाद के लोगों का फैसला ईवीएम मशीन पर कैद है और हमें उसका इंतजार रहेगा।