यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल लाए सरकार – राष्ट्रीय छात्र परिषद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में हजारों की संख्या में यूक्रेन देश मे फंसे भारतीय लोगों को सकुशल भारत वापस लाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय छात्र परिषद व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
शनिवार को राष्ट्रीय छात्र परिषद व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रान्त अध्यक्ष श्याम मोहन तिवारी ने बताया कि रूस यूक्रेन देश के बीच दो दिन से युद्ध चल रहा है। जिस कारण जिले के छात्र सहित देश भर के हजारों भारतीय फंसे हैं। जिनको लाने की व्यवस्था केंद्र सरकार करे। उनसे कोई भी चार्ज न लिया जाए। केंद्र सरकार रूस के राष्ट्रपति से बात कर 4 से 6 घंटे युद्ध रोक दे। जिससे फंसे भारतीय लोगों को जहाज के माध्यम से लाने का काम हो सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हालात बन रहे हैं उससे यह लगता है कि तीसरे विश्व युद्ध की स्थिति है। वहीं यूक्रेन में फंसे छात्र व भारतीय लोगो के परिवार सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस मौके पर आरसीपी के जिलाध्यक्ष मौर्य हार्डी शिवराम, संतोष सिंह, सत्यम कश्यप् भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.