चेर्नोबिल में रूसी कब्जे के बाद न्यूक्लियर रेडिएशन का खतरा, कीव समेत 3 शहरों में 24 घंटे से आमने-सामने की लड़ाई

यूक्रेन पर लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। जान माल के भारी नुकसान के बीच यूक्रेन में न्यूक्लियर रेडिएशन खतरा बढ़ गया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूसी हमले के बाद चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के पास रेडिएशन का खतरा 20 गुना बढ़ गया है। इस इलाके में रूसी फोर्सेस के मूवमेंट से रेडियोएक्टिव धूल चारों तरफ फैल गई है।

रूसी फोर्सेस को राजधानी कीव समेत तीन अहम शहरों में यूक्रेनी फोर्सेस पिछले 24 घंटे से सीधी टक्कर दे रही है। उधर, रूसी सैनिकों ने खार्कीव में गैस पाइपलाइन उड़ा दी। वहीं, बार्सिलकीव में गोलीबारी से पेट्रोलियम बेस में आग लग गई।

यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूसी हमले में 198 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 33 बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 1,115 लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.50 लाख से ज्यादा यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड, मोल्दोवा और रोमानिया पहुंच चुके हैं।

यूक्रेन की मदद को आगे आए एलन मस्क
यूक्रेन में युद्ध की वजह से उपजी इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने के लिए एलन मस्क स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड से इंटरनेट देंगे। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मस्क से मदद मांगी थी, जिसके बाद उन्होंने यूक्रेन में स्टारलिंक सैटेलाइट तैनात करने की बात कही।

रूस का दावा- 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकाने तबाह किए
यूक्रेन पर हमले के तीसरे दिन रूस ने दावा किया कि उसने 800 यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें 14 सैन्य हवाई क्षेत्र, 19 कमांड पोस्ट, 24 एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा, यूक्रेनी नौसेना की 8 नौकाओं को भी तबाह कर दिया गया।

जर्मनी यूक्रेन को देगा हथियार
जर्मनी ने यूक्रेन को 1,000 एंटी-टैंक हथियार, 500 ‘स्टिंगर’ मिसाइल भेजने की बात की है। रूसी विमानों के जर्मन एयरस्पेस से गुजरने पर रोक लगा दी गई। वहीं, यूक्रेन ने रूस और बेलारूस के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने शनिवार शाम इस बारे में घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.