फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को मतगणना स्थल मंडी समिति का निरीक्षण किया। उन्होने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को हिदायत भी दी। उन्होने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होने मतगणना वाले दिन भी विशेष सतर्कता बरने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि जिले में तेईस फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को मतगणना स्थल मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए जहां पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद हैं वहीं सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह मंडी समिति पहुंचे। जहां सुरक्षा में तैनात एक-एक पुलिस कर्मी से उन्होने वार्ता की। एसपी ने कहा कि अपनी आंखे खुली रखें। बेवजह यहां लोगों का जमावड़ा न लगने दें। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की हीलाहवाली नही होनी चाहिए। उन्होने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि मतगणना वाले दिन भी विशेष सतर्कता बरतें। मतगणना स्थल के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं लगनी चाहिए। मतगणना एजेंट की तलाशी लेकर ही उसे प्रवेश दिया जाए। उन्होने बताया कि मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। कोरोना गाइडलाइन का भी पालन सुनिश्चित कराया जाए।