मार्च के महीने में देशभर के अलग-अलग जोन में करीब 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग के बढने से काफी कुछ बदला है। अब कई काम ऐसे हैं, जो बिना बैंक की ब्रांच जाए किए जा सकते हैं जबकि डिजिटल बैंकिंग आने से पहले ऐसा नहीं होता है। तब बैंकिंग से जुड़े हर काम के लिए बैंक जाना होता है। ऐसे में अगर कभी बैंक बंद हो तो काम नहीं होता था, जो आम लोगों को लिए परेशानी का कारण बनता था। लेकिन, डिजिटल बैंकिंग ने बैंक से जुड़े कामों को आम आदमी के लिए आसान कर दिया है। अब आप घर बैठे-बैठे बैंक से जुड़े तमाम काम मिनटों में कर सकते हैं।

हालांकि, अभी भी कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। जैसे- चेक क्लियरेंस या KYC के लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना ही पड़ता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि बैंक कब खुला रहेगा और कब बंद रहेगा। फरवरी का महीना करीब-करीब जा चुका है। इसलिए, हम आपको मार्च महीने के बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) के बारे में जानकारी देने वाले हैं। मार्च में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों के कारण अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा रविवार और हर महीने की दीसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.