अपनी ही मां का जीजा बन बैठा बेटा, बाप को बना लिया साढ़ू, यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे

झारखंड । मां की बहन से शादी…, यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, लेकिन हैदराबाद में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक शख्स ने अपनी मौसी के साथ प्रेम विवाह कर सबको हैरत में डाल दिया है। अपनी ही मां का जीजा और बाप का साढ़ू बनकर जब वह शख्स गांव लौटा तो ग्रामीण इस रिश्ते को मंजूरी देने को तैयार न हुए ऐसे में प्रेमी जोड़े को पुलिस की शरण में जाना पड़ा।

मां की बहन यानी मौसी को समाज में मां के बराबर का ही दर्जा दिया गया है. लेकिन अगर किसी को अपनी मौसी से ही प्यार हो जाए और नौबत शादी तक पहुंच जाए, तो आप क्या कहिएगा है न हैरानी करने वाली बात! झारखंड के चतरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटा अपनी मौसी के साथ ‘Love’ कर बैठा यही नहीं उसने मौसी के साथ शादी भी कर ली और पिता का साढ़ू बन बैठा बताया जा रहा है कि उस शख्स का अपनी मौसी के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी परिणति बीते दिनों शादी के रूप में सामने आई है। रिश्तों के उलझन की यह अजीबो-गरीब कहानी।

चतरा के रक्सी गांव के रहने वाले सोनू राणा ने अपनी ही मौसी को जीवन संगिनी बना लिया हैदराबाद में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सोनू ने मौसी के साथ हेरुआ नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में प्रेम विवाह किया मां की बहन के साथ शादी करने की सूचना जैसे ही सोनू के घरवालों और ग्रामीणों को मिली, सब पहले तो भौचक्के रह गए ग्रामीणों ने इस रिश्ते का पुरजोर विरोध किया, तो नवविवाहित प्रेमी जोड़े के सामने घर से भागने की नौबत आ गई घरवालों और ग्रामीणों से छुपकर अब दोनों ने सदर थाने में शरण लिया है युवक और युवती दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने भी दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया।

मौसी के साथ प्रेम विवाह का मामला पुलिस में जाने के बाद भी लड़का और लड़की के परिजन नहीं मान रहे हैं ! वहीं, प्रेमी युगल साथ रहने की जिद्द पर अड़ा है| दोनों के घरवालों ने पुलिस के सामने भी इस शादी को असामाजिक करार दिया और रिश्ते को मान्यता देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने किसी तरह घरवालों को समझाया इसके बाद सभी की मौजूदगी में एक बॉन्ड भरवाकर प्रेमी जोड़े को घर भिजवाया।

गांव पहुंचा प्रेमी जोड़ा तो रोने लगी मां
पुलिस थाने से जब मौसी बनी दुल्हन को लेकर बेटा घर पहुंचा, तो मां ने रो-रोकर आसमान सिर पर उठा लिया. वह कभी किसी से अपने बेटे को समझाने की गुहार लगा रही थी तो कभी बेटे और अपनी बहन को रिश्तों की मर्यादा समझा रही थी. इधर, गांव वाले भी इस अनोखी शादी से हैरान हैं। रिश्तों की उलझन में फंसे गांववाले एक तरफ जहां इसे असामाजिक संबंध बता रहे हैं, वहीं प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की बात कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.