यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला छठे दिन भी जारी है। यूक्रेन के डिप्लोमैट ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बताया कि अब तक रूसी हमले में 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी लोगों की मौत हो चुकी है। गोलाबारी अभी भी जारी है, इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि बीते पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। रूस की हिंसक कार्रवाई के बीच दोनों देश तनाव कम करने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें भी कर रहे हैं। बीती रात दोनों देशों ने बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर 6 घंटे बातचीत की, लेकिन यह बेनतीजा रही।