देश में आज 136 आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई स्क्रीनिंग परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे
देश भर के 136 आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई स्क्रीनिंग परीक्षा के परिणाम आज जारी किए जाएंगे। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। सूचना में कहा गया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम एक मार्च, 2022 को घोषित किह जाएंगे।
जिन उम्मीदवारों ने आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लिया था। वे अपने परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर देख सकेंगे। एडब्ल्यूईएस एपीएस ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट 19 और 20 फरवरी, 2022 को आयोजित किए गए थे। परीक्षा सभी विषयों के लिए पीजीटी/ टीजीटी/ पीआरटी के पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती के तहत पर आर्मी के विभिन्न कैंटोनमेंट और सैन्य स्टेशनों में स्थित 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में रिक्त शिक्षकों के 8,700 पदों को भरा जा रहा है।
एपीएस के लिए चयन प्रक्रिया
एडब्ल्यूईएस एपीएस भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल थे। इसके तहत स्टेज-1 में ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा हो चुकी है। अब स्टेज-2 में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जबकि, लास्ट में स्टेज-3 में शिक्षण कौशल और कंप्यूटर दक्षता के मूल्यांकन के आधार पर शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। नियुक्तियां सीबीएसई/ एडब्ल्यूईएस के नियमों और चयन मानदंडों के अनुसार की जाएंगी।