खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के नए पुरवा गांव के समीप नौबस्ता रोड पर कुछ दिनों पहले एक गहरे तालाब को खुदवाया गया था। जिस पर मंगलवार की सुबह एक वृद्धा की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। तालाब की गहराई को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा काटा।
जानकारी के अनुसार नए पुरवा गांव निवासी गयादीन पाल की 65 वर्षीय पत्नी शिवरानी सुबह खेतों की ओर गई थी। जहां तालाब के बगल से गुजरते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में जा गिरी। जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची। पास के लोगों ने बताया कि जब तालाब खुदवाया जा रहा था तभी विरोध किया गया था परंतु विरोध करने के बावजूद भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली थी। उल्टा विरोध करने वालों को शांत करवा दिया गया था। गांव में चर्चा का विषय था कि अगर ग्रामीणों की सुन ली जाती तो आज यह हादसा न होता। गहरे तालाब को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी का माहौल व्याप्त है।