दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर डिलखिली टोल प्लाजा के समीप मुसहर टोली के सामने से एंटी लिकर एवं दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा शराब चेकिंग अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा टर्बो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा साथ में एक वाहन भी जप्त कर ली। बता दें कि पुलिस को सूचना मिलि थी की एक टाटा टर्बो गाड़ी भारी मात्रा में शराब लेकर जा रही है ।जिस पर पुलिस ने डिलखिली मुसहर टोली के पास घात लगाए गाडी का इंतिजार कर रही थी जैसे ही गाड़ी को मुसहर टोली के पास पहुची पुलिस ने उसे धर दबोचा। वाहन को पकड़ने के बाद गाड़ी को थाने लाया गया जहां गिनती के दौरान उस पर से 4704 पीस शराब बरामद की जिसकी कुल लीटर में मात्रा 846 .72 बताई जाती है। गिरफ्तार व्यक्ति मोहम्मद शोबराती अंसारी पिता मोहम्मद रसूल अंसारी ग्राम- खोपाईकारा थाना- फूल पारस जिला मधुबनी बिहार का रहने वाला बताया जाता है ।इस व्यक्ति के पास से टाटा टर्बो पिकअप गाडी रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 19 जी इ-2693 है । शराब तस्कर से पूछताछ के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया । पूछताछ के बाद पुलिस पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई|