फतेहपुर। होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन की पुण्य स्मृति में डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने चिकनपॉक्स से बचाव महाभियान का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय महात्मा गांधी नगर क्षेत्र से किया।
उन्होने विद्यालय में उपस्थित 130, प्राथमिक विद्यालय तुराबअली का पुरवा में 48, कंपोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज में 50, मदरसा इस्लाहुल अतफाल स्कूल के 68 व राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला के 45 कुल 341 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु निःशुल्क होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। साथ ही डॉ अनुराग ने संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु खाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह से धुलने, विटामिन सी युक्त भोजन करने व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान अरुण कुमार मिश्र, प्रधानाचार्या चित्रांगदा सिंह, नगमा परवीन, चंद्र प्रभा, सुधा मिश्रा, इरशाद अहमद व शिक्षामित्र नौरीन खातून, शमीमा बानो के अलावा सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे।