मेरे ईश्वर, मेरे अल्लाह, दस मार्च को कर दे बेड़ा पार – विधानसभा चुनाव के सप्ताह भर बाद आने वाले परिणाम से पहले उम्मीदवारों में खलबली – धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम करके चुनाव में जीत हासिल करने की दी जा रही आहूति

फतेहपुर। दस मार्च आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर दोआबा के उम्मीदवारों में खलबली मची है। जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की धड़कनों में तेजी आती जा रही है। मनोदशा का आलम धार्मिक स्थलों से पता चल रहा है। चुनाव में जीत हासिल करने को ईश्वर और अल्लाह की चौखट का सहारा लिया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं ताकि विधानसभा पहुंचने का मौका मिल सके।
वैसे तो 23 फरवरी को जिले की छह विधानसभा सीट के चुनाव के ही दिन से प्रत्याशी और पार्टी की नींद उड़ी रही, जो अब पूरी तरह से गायब हो चुकी है। इसका कारण हरेक बार की तरह इस बार दलीय बात करने वाले मतदाता का स्पष्ट रुख न समझ में आना है। हाल यह है कि जीत के दावे तो सभी कर रहे हैं लेकिन मैदान मारने की आश्वस्तता की झलक इन दावों में कम ही मिल रही है। दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी, के भाग्य का परिणाम मतपेटियों से सप्ताह भर बाद निकलने वाला है। ऐसे में चुनाव के परिणाम अपने पाले में लाने के लिए प्रभु के गुणगान भी तेज हो चले हैं। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने अराध्य ईष्टदेव की शरण में पहुंच रहे हैं ताकि उनकी जीत की राह खुल सके। यही कारण है कि कहीं हवन की आहुति दिलाई जा रही है तो कहीं सिद्धपीठ पर मत्था टेकने को पहुंचा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.