यूक्रेन मे फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापसी के लिए महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन – *न्यूज़ वाणी- ब्यूरो मुन्ना बक्श*
बाँदा। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को सकुशल भारत वापस लाए जाने के संबंध में समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने
भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय रामनाथ कोबिंद जी को ज्ञापन भेजकर।
अवगत कराया है कि भारत के लगभग 10 से 15 हजार से भी अधिक भारतीय छात्र छात्राएं एवं नागरिक यूक्रेन के शहरों एवं सीमाओं पर फंसे हुए हैं जो लगातार भारतीय दूतावासों से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विदेशी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि उनका संपर्क वहां पर नहीं हो पा रहा है और जो भारतीय दूतावास यूक्रेन में मौजूद है उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं एवं उनसे संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं महामहिम राष्ट्रपति महोदय से से हम समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के लोग मांग करते हैं कि यूक्रेन में फंसे उत्तर प्रदेश सहित सभी भारतीय छात्र छात्राओं एवं नागरिकों को सकुशल वापस लाया जाए।
अन्यथा की स्थिति में हम समाजवादी लोहिया वाहिनी एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के लोग आमरण अनशन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके मे मुलायम सिंह यादव जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड, अमोल यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी व तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी उपस्थित रहे ।