गोलीकांड के अभियुक्तों पर कार्रवाई न होने से परिजन नाराज – एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कानूनी कार्रवाई की उठाई आवाज
फतेहपुर। बीते गुरूवार की शाम लगभग छह बजे पुरानी रंजिश के चलते नरवा प्रधान के छोटे भाई पर कुछ दबंगों ने तमंचों से फायर कर दिया। गोली जांच को छूकर नकल गई। इस मामले में तहरीर पर पुलिस आरोपियों को थाने तो ले आई लेकिन मामूली धाराओं में चालान करने की बात कहने लगी। इस पर पीड़ित के परिजनों में नाराजगी व्याप्त हो गई और शुक्रवार पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की आवाज उठाई।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में खागा कोतवाली क्षेत्र के धरमंगदपुर नरवा निवासी नवल किशोर ने बताया कि उसका पुत्र पवन सिंह देर शाम अपने दरवाजे पर पड़ा था। तभी पुरानी रंजिश में गांव के ही दबंग फूल सिंह, जय सिंह व देशराज दरवाजे पर आ गए और उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज करने लगे। पुत्र ने जब गाली देने से मना किया तो जय सिंह व फूल सिंह ने तमंचो से फायर कर दिया। जिस पर गोली पुत्र के दोनों पैर के बीच से छूती हुई निकल गई। शोरगुल की आवाज पर श्याम बाबू, जिरज्योति के अलावा अन्य लोग मौके पर आ गए और बीच-बचाव किया। उक्त लोग पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। बताया कि वह अपने पुत्र को लेकर खागा कोतवाली पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस अभियुक्तों को थाने तो ले आई लेकिन गोलीकांड न होने की बात कहकर मामूली धाराओं में चालान करने का मन बना लिया। पीड़ित परिवार ने एसपी से अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।