फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब स्थित ओरियंटल ब्रिलिएंट कालेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने अशोक के पौधे रोपित कर उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभी का आहवान किया कि पौधे अवश्य रोपित करें जिससे जनजीवन को बचाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण सचेतक समिति के प्रदेश महासचिव बीएम सिंह व वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश यादव ने शिरकत की। सर्वप्रथम अतिथियों ने एक-एक अशोक का पौध कालेज परिसर में रोपित किया। तत्पश्चात उपस्थित अन्य लोगों ने भी अशोक के पौधे लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। आक्सीजन से ही हम इस धरती पर सांस ले रहे हैं। यदि धरती से आक्सीजन खत्म हो जाए तो यहां जीवन असंभव हो जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटान बेहद चिंता का विषय है। सरकार द्वारा इस ओर सार्थक कदम भी उठाए जाते हैं लेकिन रख-रखाव न होने के चलते यह पौधे समय से पहले ही सूख जाते हैं। उपस्थित लोगों ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखभाल करने की अपील की। इस मौके पर पारस विद्या मंदिर के प्रबंधक नरेश कुमार यादव, उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी शुक्ल, पर्यावरण संरक्षण समिति के राष्ट्रीय सदस्य शिव सागर साहू भी मौजूद रहे। कालेज के प्रबंधक वासिफ़ हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।